उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

लाइसेंसी हथियार दिखाकर धमकाया…सीसीटीवी में कैद हुआ विवाद, पूर्व विधायक के बेटे पर शिकंजा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पूर्व मुख्य सचिव के पुत्र से मारपीट मामले में पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इस मामले में पूर्व विधायक के पुत्र पर शिकंजा कसा गया है और कई धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।

दरअसल देहरादून में 15 नवंबर की रात भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन के बीच मारपीट का मामला सामने आया। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन नए-नए सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बिगड़े हालात... गोवंश का सिर मिलने से भड़का आक्रोश, पथराव के बाद लाठीचार्ज

पुलिस जांच के अनुसार, आर. यशोवर्धन और दिव्य प्रताप सिंह मसूरी की तरफ से देहरादून आ रहे थे। शिकायत में बताया गया कि दिव्य प्रताप की गाड़ी ने यशोवर्धन की गाड़ी को ओवरटेक किया और फिर वाहन से उतरकर मारपीट की। आरोपितों ने लाइसेंसी हथियार दिखाकर धमकाने की भी कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  हैरोइन तस्करी का पर्दाफाश... हल्द्वानी से आते ही दबोचा गया रैकेट

इस घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की गाड़ी सीज की और वाहनों के नंबरों से पहचान कर ली। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के दौरान एक पुलिस गनर भी दिव्य प्रताप के साथ था। इस पर देहरादून पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को पत्र भेजकर गनर को निलंबित कर दिया।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि आरोपी दिव्य प्रताप सिंह ने मारपीट और धमकाने की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने हरिद्वार जिलाधिकारी को तीन लाइसेंसी हथियार निरस्त करने का पत्र लिखा और आरोपी को तीन दिन के भीतर पुलिस के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए। यदि वह पेश नहीं होता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग…सीसीटीवी में कैद हुई पूरी कहानी, जानें हर पहलू

मुकदमा थाना राजपुर में धारा 115(2)/324(4)/351(3) BNS के तहत दर्ज किया गया है। इसमें आरोपी दिव्य प्रताप सिंह और एक कॉन्स्टेबल राजेश सिंह शामिल हैं। धारा 30 आर्म्स एक्ट और धारा 126/352 BNS को भी बढ़ाया गया है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में