उत्तराखंड में शिक्षा विभाग से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (C.E.O.) एसपी सेमवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सेमवाल ने इस्तीफे की वजह स्पष्ट करते हुए शिक्षा सचिव रविनाथ रमन को भेजे गए पत्र में लिखा कि उन्हें महीनों से प्रमोशन से वंचित रखा गया, जबकि वे इसके लिए सभी मानदंडों को पूरा करते हैं।
सेमवाल ने पत्र में बताया कि उनका प्रमोशन फरवरी 2025 में अपर निदेशक पद पर होना था, लेकिन आठ महीने बीत जाने के बावजूद इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस लगातार हो रही उपेक्षा और अनदेखी से आहत होकर उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया है।
एसपी सेमवाल ने शिक्षा सचिव को भेजे गए पत्र में व्यवस्था में अनदेखी और अन्याय की ओर इशारा किया है। उन्होंने लिखा:”मैं हर उस पात्रता को पूरा करता हूँ जो प्रमोशन के लिए जरूरी है, फिर भी महीनों से मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि आठ महीने से लगातार संघर्ष और असंतोष की स्थिति बनी हुई थी, जिससे अब मनोबल टूट चुका है। ऐसे में उन्होंने अपनी गरिमा और आत्मसम्मान को बचाए रखने के लिए इस्तीफा देना उचित समझा।