उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड में फिर बड़ा एक्शन…इस अफसर को नोटिस, ये है मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड वन विभाग में एक बार फिर से गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। इस बार निशाने पर हैं भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी और वर्तमान में कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट पद पर तैनात विनय कुमार भार्गव। शासन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला वर्ष 2011 से 2021 के बीच का है, जब भार्गव पिथौरागढ़ में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) के पद पर थे। जांच में पाया गया कि उन्होंने नियमों को दरकिनार करते हुए बिना टेंडर और पूर्व स्वीकृति के कई निर्माण कार्य कराए। इनमें डोरमेट्री, वन उत्पाद विक्रय केंद्र, 10 इको हट्स और एक ग्रोथ सेंटर का निर्माण शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर में अव्यवस्थाएं!...आयुक्त का कड़ा रवैया, दी ये हिदायत

जांच रिपोर्ट के अनुसार, निर्माण कार्यों के लिए एक निजी संस्था को सीधे ठेका दिया गया और उसे एकमुश्त भुगतान भी कर दिया गया। इतना ही नहीं, मुनस्यारी क्षेत्र के पर्यटन से प्राप्त धन का 70% हिस्सा एक विकास समिति को देने के लिए भी बिना अनुमोदन के अनुबंध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वतखोरी पर बड़ा प्रहार...रंगेहाथों पकड़ा गया कानूनगो

सबसे चौंकाने वाला मामला फायर लाइन से जुड़ा है। विभागीय वर्किंग प्लान में 14.6 किलोमीटर की फायर लाइन सफाई निर्धारित थी, लेकिन 2020-21 में 90 किलोमीटर क्षेत्र में कार्य कर ₹2 लाख खर्च कर दिए गए, जो नियमों का उल्लंघन माना गया है।

इस पूरे मामले का खुलासा IFS अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की जांच में हुआ। उन्होंने दिसंबर 2024 में इस संबंध में शासन को विस्तृत रिपोर्ट भेजी थी। बीते सात महीनों से वह इस विषय पर लगातार शासन से पत्राचार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल हो या पुल...अब नहीं चलेगी लापरवाही! CM धामी के बड़े आदेश

अब शासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है। यदि विनय भार्गव संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है। इससे वन विभाग में एक बार फिर पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में