उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

अतिक्रमण हटाने पर मचा बवाल…टीम पर उड़ेली गर्म दाल! ये है मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के बीच मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ऋषिकेश के निकट शिवाजी नगर तिराहे पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम पर स्थानीय महिलाओं ने गर्म दाल से भरा पतीला फेंक दिया। गनीमत रही कि इस हमले में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची थी, जबकि स्थानीय पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा था। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को पहले चेतावनी दी, लेकिन नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमण हटाए गए और सड़क किनारे लगी रेहड़ियां व ठेलियां जब्त की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  भीड़ से निकला नाबालिग... हथियार लहरा कर घर में घुसा] खौफनाक हमले का प्रयास!

अभियान के दौरान विरोध इतना तीखा हो गया कि गुस्साई महिलाओं ने नगर निगम कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर गर्म दाल फेंक दी। इसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए कुछ अतिक्रमणकारियों को हिरासत में लिया और अभियान जारी रखा।

यह भी पढ़ें 👉  गड्ढों से जर्जर सड़कों को अलविदा... उत्तराखंड में सड़क सुधार का बड़ा ऐलान

एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट और नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल ने बताया कि शिवाजी नगर तिराहा पहले ही नगर निगम की बोर्ड बैठक में “जीरो जोन” घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर वहां ठेली-रेहड़ी लगाकर अवैध व्यापार कर रहे थे और नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा कर रहे थे, जिससे मार्ग संकरा हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट...देर रात भड़का आक्रोश, पुलिस ने संभाला मोर्चा

अधिकारियों के मुताबिक, इस अतिक्रमण के चलते एम्स जाने वाली एंबुलेंस और पैदल चलने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा, संकरी सड़क के कारण संभावित सड़क हादसों की भी आशंका बनी हुई थी।

नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में अब नियमित निगरानी की जाएगी ताकि दोबारा ऐसा कोई उल्लंघन न हो।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में