भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कोतवाली प्रभारी को आक्रोशित होते हुए फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक योगेश वर्मा का काफिला कटा देवी चौकी के पास जाम में फंस गया और वह नाराज हो गए। जाम की स्थिति को लेकर उन्होंने कोतवाल से तीखे सवाल किए और ‘सांसद’ लिखी कार का चालान करने की मांग की। इस दौरान उनका गुस्सा साफ तौर पर झलक रहा था और उन्होंने कोतवाल से व्यवस्था की कमी पर सवाल उठाए, यहां तक कि यह भी कहा, “ये थप्पड़ कांड नहीं है, सही काम करो!”
वायरल वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है, और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे विधायक की सख्ती मान रहे हैं, तो कुछ इसे पुलिस व्यवस्था में हस्तक्षेप समझ रहे हैं। अब यह देखना होगा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है और विधायक योगेश वर्मा इस पर क्या बयान देते हैं।