उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून सस्पेंड

उत्तराखंड…विवादों में घिरे इस चर्चित अफसर पर गिरी गाज, निलंबित!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लंबे समय से चर्चाओं में रहे अफसर को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता आरपी सिंह को सिंचाई विभाग में तैनात किया गया था, लेकिन बार-बार आदेश के बावजूद मूल विभाग में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

सिंचाई विभाग के सचिव युगल किशोर पंत ने आरपी सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी, लेकिन अब सचिव स्तर पर अनुमोदन मिलने के बाद औपचारिक निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस का बड़ा एक्शन...ये नेता पार्टी से बाहर, इनको नोटिस

आरपी सिंह पहले ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में मुख्य अभियंता के पद पर तैनात थे। इस दौरान वे कई विवादों में भी घिरे रहे। टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी से लेकर माननीयों से दुर्व्यवहार तक के आरोप उनके कार्यकाल में चर्चा में रहे। विधानसभा में भी कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने उनके आचरण पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भी संज्ञान लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  मलबे की जंजीरों में कैद धराली...जिंदगी और मौत के बीच जारी है अनहोनी की खोज

आरपी सिंह को पहले ही ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से कार्यमुक्त कर दिया गया था और सिंचाई विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनाती दी गई थी, लेकिन उन्होंने लगातार आदेशों की अवहेलना करते हुए कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इसे विभाग ने अनुशासनहीनता मानते हुए आपत्ति दर्ज की थी।

इससे पहले भी आरपी सिंह को नोटिस जारी किया गया था। बेरोजगार संघ ने उन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए थे। सितंबर 2024 में उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नाराजगी के चलते मुख्य अभियंता पद से हटाया गया था। अब निलंबन के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  व्हाट्सएप पर फाइनेंशियल गेम... और उड़ा दिए करोड़ों! STF की सबसे बड़ी साइबर रेड

हालांकि आरपी सिंह को अपनी बात रखने के लिए प्रतिवेदन देने का अवसर मिलेगा, लेकिन विभागीय स्तर पर जिस तरह से उनके खिलाफ बार-बार आदेश की अनदेखी का रिकॉर्ड है, उसके आधार पर उन्हें राहत मिलना मुश्किल माना जा रहा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में