उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल सुसाइड हरिद्वार हिल दर्पण

उत्तराखंड…संदिग्ध हालात में मां-बेटी की मौत, जताई जा रही ये आशंका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में मां और बेटी की मौत हो गई। इस घटनाक्रम ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दोनों ने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस हर पहलू से इस मामले की गहन जांच कर रही है। खास बात यह है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... होली के अवकाश को लेकर आया ये बड़ा आदेश

पुलिस के अनुसार, यह घटना श्यामपुर के गैंडीखाता क्षेत्र में घटित हुई, जहां सुबह-सुबह मां-बेटी ने अपनी जान दे दी। मृतकों में रोहताश सैनी की पत्नी विमला देवी और उनकी बेटी काजल शामिल हैं। घटना के समय रोहताश सैनी अपने बेटे के साथ काम पर गया हुआ था, जबकि उनकी बहू अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थी। जब वह घर लौटी, तो दरवाजा बंद पाया। इसके बाद, उसने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा खोला। घर के अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए क्योंकि मां-बेटी दोनों ने आत्महत्या कर ली थी। तुरंत ही इस घटना की सूचना श्यामपुर पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... होली और वीकेंड पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, ये है प्लान

पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि काजल लंबे समय से मानसिक अवसाद से पीड़ित थी और दवाइयां भी ले रही थी। वह अपनी मां के साथ काफी समय बिताती थी और दोनों के बीच गहरा संबंध था। हालांकि, फिलहाल घरेलू विवाद या किसी अन्य कारण की कोई सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...एसडीएम और तहसीलदार के स्थानान्तरण

पुलिस अब मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है और घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य जुटाए गए हैं। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे मां-बेटी की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में