इवेंट उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे नैनीताल हिल दर्पण

चिंतन शिविर… इस दिन से इन मुद्दों पर होगी गहन मंत्रणा

खबर शेयर करें -

नैनीताल: आगामी 25 से 27 अप्रैल तक सरोवर नगरी नैनीताल में मसूरी के बाद दूसरा चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में नीति आयोग के प्रतिनिधि, विभिन्न विशेषज्ञ, निवेशक, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य प्रमुख हस्तियाँ भाग लेंगी।

चिंतन शिविर की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को प्रमुख सचिव, नियोजन विभाग उत्तराखण्ड शासन, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम ने नैनीताल का दौरा किया। उन्होंने प्रशासनिक अकादमी में अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजन की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने डॉ. आर.एस. टोलिया, प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के साथ भी चर्चा की और आयोजन की तैयारियों के बारे में निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को केंद्र की बड़ी सौगात... कई विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत

प्रमुख सचिव ने एटीआई के महानिदेशक डॉ. बी.पी. पांडे के साथ भी बैठक की और आयोजन की योजना पर विचार-विमर्श किया। इसके अलावा, उन्होंने प्रशासनिक अकादमी परिसर और विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम का बड़ा एक्शन... इस अफसर को किया सस्पेंड

इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा, “उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकार किसी भी प्रकार की कसर छोड़ने का इरादा नहीं रखती।” उन्होंने बताया कि राज्य के विकास के लिए मसूरी में दो वर्ष पहले आयोजित चिंतन शिविर की सफलता के बाद, अब यह चिंतन शिविर नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में राज्य में आधारभूत संरचना को बढ़ाने, निवेशकों को आकर्षित करने, राज्य के लोगों की आजीविका में सुधार और सुशासन के लिए रणनीतियाँ तैयार करने पर विचार विमर्श होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... यहां जिला आबकारी अधिकारी लापता, मचा हड़कंप

इस दौरान जिलाधिकारी वन्दना, निदेशक नियोजन उत्तराखण्ड मनोज पंत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, विवेक राय, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में