उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

चलती बसों में चोरी… पलक झपकते ही बैग काट उड़ा देते थे माल, ऐसे दबोचे शातिर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बसों में यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से चुराया गया सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया, और पुलिस उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की गहराई से जांच कर रही है।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले साल अक्टूबर और नवम्बर महीने में रोडवेज बसों में यात्रियों के सामान चोरी होने की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी थीं। 7 नवम्बर को सोनिया नामक महिला ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि रोडवेज बस में यात्रा करते वक्त उसके ट्रॉली बैग को काटकर उसमें रखे सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव... 'नो योर कैंडिडेट', ऐसे खंगालें 'प्रत्याशी' की 'कुंडली'

इस घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने 18 नवम्बर को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन अन्य आरोपियों की तलाश जारी रही। पुलिस ने अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया – मौ. सईद खान (पुत्र कसरत अली) निवासी मुजफ्फरनगर, इसरत अली (ऊर्फ बड्डा) निवासी काशीपुर, और मौ. यामीन (ऊर्फ भुल्लड़) निवासी काशीपुर। इन आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऑटो से टकराई बाइक... बीच सड़क दे दनादन, वायरल वीडियो पर एक्शन

यह शातिर गिरोह पहले भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। 27 अक्टूबर को इन आरोपियों ने हल्द्वानी में एक अन्य यात्री के बैग से सोने और चांदी के आभूषण चोरी किए थे। इसके अतिरिक्त, इन आरोपियों ने कालाढूंगी क्षेत्र में मीनू पांडे नामक महिला से भी आभूषण चुराए थे। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगरी में अश्लीलता!... वायरल हुई वीडियो, गरमाई सियासत

इस अभियान में एसएसआई रोहताश सिंह, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, एसआई विजय कुमार, दिनेश जोशी, फिरोज आलम, हे.कां. पूरन सिंह, ललित श्रीवास्तव, कां. बृजेश सिंह, नवीन राणा, चन्दन, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट सहित पुलिस की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में