उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

अवैध खनन पर रोक… जब्त होंगे ये वाहन, डीएम के स्पष्ट निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी स्थित अपने कैम्प कार्यालय में खनन समिति की बैठक लेते हुए जिले में अवैध खनन को पूरी तरह रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। साथ ही, उन्होंने पुराने खनन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, जो सड़क पर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कई पुराने खनन वाहन अब भी चल रहे हैं, जिनकी स्थिति काफी खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन वाहनों के जरिए खनन कार्य किया जा रहा है, जो न केवल दुर्घटनाओं को जन्म दे सकता है, बल्कि यह नियमों का भी उल्लंघन है। ऐसे वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि पुराने वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित करते समय सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। पुराने वाहनों के स्थान पर नए वाहनों का पंजीकरण कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी ने रची साजिश... साफ कर दिया पिता का घर, पति और भाई भी रहे संलिप्त

वंदना ने वन निगम को दिए गए खनन लक्ष्य को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही गौला, नंधोर और अन्य नदियों में आपदा प्रभावित स्थलों के पास नदी के प्रवाह को ठीक करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर निकासी करने का निर्देश भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  'उत्कर्ष 2025' में बवाल... मंच पर अराजकता, हुड़दंग और मारपीट का वीडियो वायरल

जिलाधिकारी ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों – वन निगम, पुलिस और परिवहन विभाग – को नियमित चेकिंग अभियान चलाने की हिदायत दी। बेतालघाट में अवैध खनन की शिकायत पर भी जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके लिए स्थानीय लोगों से फीडबैक लेकर अवैध खनन के स्थानों की पहचान करने को कहा गया। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... भाजपा की संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया तेज

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तुषार सैनी, प्रमोद कुमार, केएन गोस्वामी, नवाजिस खालिक और जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में