उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून राजनीति हिल दर्पण

जनप्रतिनिधियों का उत्पात!… सरकारी कार्य में बाधा, इन नेताओं पर मुकदमा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा पर्वतीय मूल के दो व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे मुकदमों के विरोध में बीते दिवस मुख्यमंत्री आवास कूच करना उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। इस दौरान रास्ते में कुछ अज्ञात कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया, जिससे सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न हुई। घटना के बाद चौकी प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने यूकेडी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

करनपुर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि 8 अप्रैल को यूकेडी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता परेड ग्राउंड के पास इकट्ठा हुए। ये कार्यकर्ता राज्य सरकार द्वारा पर्वतीय मूल के व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे मुकदमों के विरोध में नारेबाजी करते हुए राजपुर रोड से न्यू कैंट रोड की ओर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे थे। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल तैनात किया था।

यह भी पढ़ें 👉  किताब पढ़ रहे हो या रट रहे हो?...सवालों के जवाब नहीं दे पाए बच्चे, अपर निदेशक सख्त

चौकी प्रभारी ने बताया कि करीब 250 से 300 यूकेडी कार्यकर्ताओं ने एक वाहन में लाउडस्पीकर के माध्यम से सरकार विरोधी नारेबाजी की। ये कार्यकर्ता कनक चौक से ओरिएंटल चौक होते हुए राजपुर रोड और न्यू कैंट रोड से हाथीबड़कला बैरियर तक पहुंचे। इस दौरान, यूकेडी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कनक चौक के पास लगे सरकारी होर्डिंग और पोस्टरों को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया, जो “सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल” पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकारी विभाग द्वारा लगाए गए थे। इससे सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं के उतरवाए कपड़े!...विद्या के मंदिर में हुई शर्मनाक हरकत

इसके बाद पुलिस ने रैली को सड़क के एक किनारे करने का प्रयास किया, लेकिन यूकेडी कार्यकर्ता सड़क के बीचों-बीच बैठ गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं, और सरकारी एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत... भूस्खलन से सड़कें बंद, चारधाम यात्रा बाधित

पुलिस ने आरोप लगाया कि यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर सड़क पर बैठकर मार्ग अवरुद्ध किया और उत्पात मचाया। तहरीर के आधार पर अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस बीच, यूकेडी नेताओं आशुतोष नेगी और आशीष नेगी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर पार्टी सरकार पर हमलावर है। यूकेडी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए सरकार की कड़ी आलोचना की है। पार्टी का कहना है कि इस मुद्दे पर सरकार की कार्रवाई न केवल गलत है, बल्कि यह पर्वतीय समुदाय के खिलाफ साजिश का हिस्सा भी हो सकती है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में