उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे डवलपमेंट हल्द्वानी हिल दर्पण

2200 करोड़ की परियोजना… हल्द्वानी में होंगे कई काम, आयुक्त के ये निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी में 2200 करोड़ रुपये की लागत से एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) द्वारा सहायतित एकीकृत शहरी अवसंरचना विकास परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। रावत ने कहा कि कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के लिए यह परियोजना अत्यधिक महत्वपूर्ण है, और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार परियोजना की निगरानी सभी स्तरों पर सुनिश्चित की जा रही है।

इस अवसर पर आयुक्त रावत ने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे ताकि परियोजना की प्रगति का सही आकलन किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  टल्ली युवकों का तांडव!...मेयर के वाहन पर बोला हमला, मचा हड़कंप

प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने बताया कि 336 करोड़ रुपये की लागत से हल्द्वानी तहसील परिसर में अत्याधुनिक बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस भवन में तहसील, उपजिलाधिकारी कार्यालय, उपनिबंधक कार्यालय, लाइब्रेरी, प्रेस क्लब, सेंट्रल रिकॉर्ड रूम, CMC कंट्रोल रूम, सर्विलांस सेंटर और लगभग 650 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

सिंह ने बताया कि 30 करोड़ रुपये की लागत से 1500 मीटर लंबा रकसिया नाला आउटफॉल कार्य लगभग 90% पूरा हो चुका है, और शेष कार्य जून माह तक, वर्षाकाल से पूर्व, पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में दर्दनाक हादसा... कार और कैंटर की भिड़ंत, किशोर की मौत, तीन घायल

इसके साथ ही, हल्द्वानी शहर में 766 किमी लंबी पेयजल लाइन बिछाने का काम जारी है, जिसमें से अब तक 250 किमी कार्य पूरा हो चुका है। वहीं, 120 किमी लंबी सीवरेज लाइन में से 40 किमी का काम भी पूरा किया जा चुका है। पेयजल योजना के अंतर्गत 14 सतही जलाशयों में से दो का निर्माण प्रगति पर है, और 23 वार्डों में ओवरहेड टैंक, पाइपलाइन, आठ नए ट्यूबवेल तथा 25 मौजूदा टैंकों के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी चल रहा है।

128 करोड़ रुपये की लागत से वॉकवे से शनिबाजार तक वर्षा जल प्रबंधन का कार्य चल रहा है, जबकि वर्षाकाल में नैनीताल रोड पर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए सात आउटफॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिनके माध्यम से वर्षा जल को गौला नदी में छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  वर्चस्व की जंग... गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, पांच बच्चे घायल

सिंह ने यह भी जानकारी दी कि मंडी से तीनपानी तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। इसके साथ ही, नैनीताल और कालाढूंगी सड़क के लिए 115 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, संयुक्त निदेशक अर्थ-संख्या राजेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में