उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे नैनीताल हिल दर्पण

नैनी झील के जलस्तर में कमी… वैज्ञानिक तरीके से होगी जांच, आयुक्त के ये निर्देश

खबर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तल्लीताल में नैनी झील का दौरा कर झील के जल स्तर के बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्य अभियंता सिंचाई ने बताया कि इस वर्ष सर्दियों में सामान्य से कम बारिश होने के कारण झील का जल स्तर थोड़ा कम हुआ है।

आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को एनआईएच एजेंसी से रिपोर्ट प्राप्त करने और वैज्ञानिक तरीके से जांच कर सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि अप्रैल महीने में मैन्युअल रूप से ड्रेजिंग कार्य किया जा सके। उन्होंने बताया कि नैनी झील में पहाड़ों से 6 जल स्रोत (नाले) आते हैं, जिनकी नियमित सफाई और रखरखाव के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य के लिए विकास प्राधिकरण से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी आने वाले दें ध्यान...डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, ये है प्लान

आयुक्त ने तल्लीताल से मल्लीताल, नैनादेवी, पाषाण देवी और फांसी गधेरा तक का पैदल दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों पर पड़ी सरकारी और निजी भवन सामग्री को 15 दिन के भीतर हटाने का निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिया। साथ ही, उन्होंने पुराने और अनियंत्रित साइन बोर्ड हटाने के निर्देश भी दिए ताकि नगर की सुंदरता बनी रहे।

आयुक्त ने नगर की नियमित सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा-करकट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस अभियान को तेज करने का आह्वान किया।

माॅल रोड में सड़क की मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता से सड़क के उपचार के बारे में जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि माॅल रोड में 40 मीटर लंबाई में ट्रीटमेंट कार्य के लिए 3.49 करोड़ रुपए की धनराशि मिली है और सड़क की मरम्मत कार्य चल रहे हैं। आयुक्त ने सड़क मरम्मत कार्य को पर्यटन सीजन से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ‌में फिर हादसा...स्कॉर्पियो नहर में गिरी, महिला की मौत, पांच गंभीर

मानस खंड मंदिर माला के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयुक्त ने सरकार द्वारा नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस कार्य की लागत 11.1 करोड़ रुपए है, और इसे दो महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल 16 नई दुकानों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।

ठंडी सड़क क्षेत्र में किए जा रहे पहाड़ी के उपचार कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। सिंचाई विभाग द्वारा 9 करोड़ रुपए की लागत से यह कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने ठंडी सड़क क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  जाको राखे साईंयां, मार सके न कोय... सांड़ ने ऐसे बचाई शख्स की जान,वीडियो वायरल

उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए व्यू प्वाइंट का भी निरीक्षण किया और उसके बेहतर रखरखाव के लिए निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस विभाग को ठंडी सड़क क्षेत्र में समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने झील के वातन प्रक्रिया की जांच के लिए लगाए गए उपकरणों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी ली और जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग संजय शुक्ला, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तू, सिंचाई विभाग के एन खरे, अधिशासी अभियंता लोनिवि रत्नेश सक्सेना और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में