उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड… कैबिनेट बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में सहकारिता, पशुपालन, डेयरी और पर्यटन विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के फैसलों की जानकारी सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।

कैबिनेट ने सहकारिता विभाग में ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक ऑडिट कराने के निर्णय को मंजूरी दी है। इसके लिए उप निबंधक (ऑडिट) लेवल-11 का नया पद सृजित किया गया है, जिसे पांच वर्षों के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाएगा। यह कदम सहकारी संस्थाओं की वित्तीय पारदर्शिता और निगरानी को सुदृढ़ बनाने की दिशा में उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रशासन का बड़ा एक्शन...दो मजारों पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप

बैठक में बदरीनाथ धाम के सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यों को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत दीवारों पर कलात्मक चित्रण (आर्टवर्क) किया जाएगा। इसमें देहरादून स्थित आईएसबीटी की दीवारें भी शामिल होंगी, जिन पर धार्मिक और सांस्कृतिक विषयों पर आधारित चित्र उकेरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में सैक्स रैकेट...पुलिस का छापा, इस हालत में मिले युवक-युवतियां

कैबिनेट ने अनुसूचित जाति के लिए चल रही 90% सब्सिडी वाली ‘गाय योजना’ को डेयरी विभाग की ‘गंगा गाय योजना’ के साथ मर्ज करने का निर्णय लिया है। इस कदम से अब सामान्य वर्ग के लोग भी योजना का लाभ ले सकेंगे। हालांकि, सामान्य वर्ग को मिलने वाली सब्सिडी की दर पर निर्णय अगली कैबिनेट बैठक में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  वोटर लिस्ट में बाहरी लोगों के नाम!...हाईकोर्ट सख्त, दिए ये आदेश, इस अधिकारी पर गिरी गाज

 

राज्य में पशुधन प्रसार अधिकारियों के 429 रिक्त पदों को भरने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत उनकी दो वर्ष की पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण अवधि को घटाकर एक वर्ष कर दिया गया है, जिससे भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जा सकेगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में