उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जन मुद्दे डवलपमेंट देहरादून हिल दर्पण

अतिक्रमण पर हो सख्त कार्रवाई… सीएम धामी के जिलाधिकारियों को ये भी निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने पब्लिक सर्विस डिलीवरी, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति को बनाए रखने, और वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाए और जनपदों में खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। बरसात से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जन शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए नियमित जनता दरबार, तहसील दिवस और बीडीसी की बैठकें आयोजित की जाएं। इसके अलावा, ब्लॉक स्तर पर नियमित बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  कदम-कदम बढ़ाए जा… आईटीबीपी को मिले 36 नए युवा अधिकारी

मुख्यमंत्री ने वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रिस्पांस टाइम को कम से कम करने की बात कही। उन्होंने आगामी चार धाम यात्रा के संदर्भ में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। यात्रा मार्ग से जुड़े सभी जनपदों में कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने, सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता जताई। इसके अलावा, जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सड़कों को 15 दिन के अंदर गड्ढा मुक्त किया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिलाधिकारी अपने जनपदों की मुख्य समस्याओं को चिन्हित कर संबंधित विभागों की टीम बनाकर उनका समाधान शीघ्र सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, 3 साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात कार्मिकों के स्थानांतरण की जल्द कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  दिलदहलाने वाला हादसा... स्कूल बस से गिरी मासूम, दर्दनाक मौत

ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, और आवश्यकता पड़ने पर पेयजल टैंकरों की व्यवस्था भी की जाए। विद्युत आपूर्ति को निरंतर बनाए रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही।

बैठक में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने जिले में विभिन्न विभागों में तैनात कर्मचारियों के स्थानांतरण, ग्रीष्मकाल में पेयजल और विद्युत समस्याओं के समाधान, और वनाग्नि की रोकथाम के लिए की गई पूर्व तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों के लिए यातायात व्यवस्था, शटल सेवा, और जिले की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर भी प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  हादसों का उत्तराखंड... लोडर से भिड़ी बस, मची चीख-पुकार, दो की मौत की खबर

जिलाधिकारी ने भवाली कैचीधाम बायपास, काठगोदाम-अमृतपुर बायपास निर्माण, मेट्रोपोल पार्किंग और हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर रकसिया नाले में मोटर पुल के निर्माण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी और शासन से उचित कार्यवाही की अपील की।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में