उत्तराखंड में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह बैठक लंबे समय बाद हो रही है और कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में महिला नीति, योग नीति और आगामी राष्ट्रीय खेलों समेत कई अन्य प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है।
**महिला नीति पर मुहर लगने की संभावना:** महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की गई महिला नीति पर राज्य स्थापना दिवस के दौरान मुहर लगनी थी, लेकिन मंत्रिमंडल की बैठक के न होने के कारण इसे मंजूरी नहीं मिल पाई। अब, उम्मीद जताई जा रही है कि आज की बैठक में महिला नीति को मंजूरी मिल सकती है।
**योग नीति और री-डेवलपमेंट नीति पर चर्चा:** अगले सप्ताह होने वाले विश्व आयुर्वेद सम्मेलन और आरोग्य एक्सपो 2024 से पहले योग नीति को भी कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तराखंड के पुराने बाजारों के री-डेवलपमेंट के लिए बनाई गई नीति पर भी मुहर लग सकती है।
**पीजी डॉक्टरों के लिए नया प्रस्ताव:** उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों के लिए एक नया प्रस्ताव सामने आ सकता है, जिसमें उन्हें दो साल तक दूसरे राज्यों में नौकरी करने की अनुमति दी जाएगी।
**मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना:** एकल महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की मंजूरी भी आज की बैठक में मिल सकती है, जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित उप समिति ने योजना का खाका तैयार किया है।
**तदर्थ और संविदा कर्मचारियों के लिए प्रस्ताव:** तदर्थ और संविदा कर्मचारियों को विनियमित करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है, जिसमें कट ऑफ डेट को लेकर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा, अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल के गठन पर भी चर्चा की जाएगी।