उत्तराखण्ड गढ़वाल चारधाम यात्रा देहरादून मौसम

श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट… चारधाम यात्रा पर आई ये बड़ी अपडेट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार बिगड़ते मौसम के कारण चारधाम यात्रा पर असर पड़ने लगा है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनज़र केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा को 12 से 14 अगस्त तक के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।

प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक यात्रा न करें तथा प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का रेड अलर्ट...नैनीताल जिले में छुट्टी को लेकर आया ये आदेश

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि लगातार बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोका गया है।
वहीं चमोली जिले के डीएम संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा भी अगले तीन दिनों तक स्थगित रहेगी।

मौसम विभाग ने राज्य के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों में 12 से 14 अगस्त तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इन जिलों में भूस्खलन और नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने की संभावना के चलते यात्रियों को रेड जोन वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बगावत थमी, जीत पक्की!... हल्द्वानी में भाजपा को ऐसे मिली ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

राष्ट्रीय राजमार्गों के संवेदनशील स्थलों पर 24 घंटे के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनें तैनात की गई हैं ताकि मार्ग बाधित होने की स्थिति में तुरंत कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मलबे के भीतर दबी अनकही दास्तां!... धराली में ज़िंदा रहने की आखिरी कोशिश, देखें प्रशासनिक रिपोर्ट

पुलिस, लोक निर्माण विभाग (PWD) और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार निगरानी में लगी हुई हैं।

नदी-नालों के जलस्तर की चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।

प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में यात्रियों को यात्रा स्थगित करने की सलाह दी गई है। बताया गया है कि मौसम में सुधार आने के बाद ही यात्रा को दोबारा बहाल किया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में