उत्तराखण्ड गढ़वाल चुनाव देहरादून

उत्तराखंड पंचायत चुनाव… संशय खत्म, अब आयोग से आई ये बड़ी अपडेट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्पन्न संशय अब समाप्त हो गया है। नैनीताल हाईकोर्ट में लंबित मामले को लेकर उत्पन्न असमंजस के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्टता मिलने पर चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना के तहत 14 जुलाई को पहले चरण में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाना था। लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के चलते आयोग ने 13 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया अस्थायी रूप से 14 जुलाई की दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  'ऑपरेशन कालनेमि'...'धार्मिक चोले' में छिपे थे 'फरेबी', पुलिस का कड़ा एक्शन

14 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में यह स्पष्ट कर दिया गया कि अदालत ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगाई है। कोर्ट ने केवल 6 जुलाई को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सर्कुलर पर रोक लगाई है। इस स्पष्टीकरण के बाद आयोग ने अधिसूचना के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया जारी रखने का निर्णय लिया।

निर्णय के अनुसार, 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चुनाव चिन्हों का आवंटन शुरू कर दिया गया। जो प्रत्याशी चिन्ह नहीं प्राप्त कर सके हैं, उनके लिए चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डबल वोटर लिस्ट विवाद...चुनाव आयोग का बड़ा कदम, आई ये अपडेट

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि आयोग ने 11 जुलाई को हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के बाद 13 जुलाई को अदालत में पत्र दाखिल किया था, जिसमें यह बताया गया कि आदेश के कारण चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है और स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। इसके जवाब में कोर्ट ने 14 जुलाई को स्पष्ट किया कि चुनाव पर कोई रोक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भीगा, अब खतरे की घंटी!... मौसम विभाग का अलर्ट जारी, देखें अपडेट

हाईकोर्ट से स्थिति स्पष्ट होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित करने का निर्णय लिया है। सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चिन्ह आवंटन व आगे की चुनावी प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी की जाए।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में