उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड में धर्मांतरण पर लगाम… अब कानून होगा और सख्त, फर्जी साधुओं की खैर नहीं!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में भेष बदलकर लोगों को ठगने और धर्मांतरण जैसे गंभीर मामलों पर सख्ती से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन ‘कालनेमि’ को और प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 3,000 से अधिक फर्जी बाबाओं और ढोंगी साधुओं पर कार्रवाई हो चुकी है।

मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्तराखंड एक सीमांत राज्य होने के साथ-साथ सनातन संस्कृति की पुण्य भूमि भी है। ऐसे में राज्य की जनसांख्यिकी (Demography) में किसी भी प्रकार के बदलाव की कोशिशों को सख्ती से रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...पुलिस महकमे में पदोन्नति जल्द, इन अफसरों को मिलेगा तोहफा

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण कानून को और कठोर बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हाल के घटनाक्रमों से स्पष्ट है कि कुछ संगठित तत्व धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए कानूनी और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को धर्म परिवर्तन के प्रयासों में फंसे लोगों को परामर्श और सही मार्गदर्शन देने के भी निर्देश दिए।

10 जुलाई को सीएम धामी ने ऑपरेशन ‘कालनेमि’ की शुरुआत करते हुए कहा था कि कुछ लोग साधु-संत का भेष धारण कर न केवल सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठग रहे हैं, बल्कि उनकी आस्था और भावनाओं से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी के बाद प्रदेशभर में अभियान चलाकर ढोंगी बाबाओं, फर्जी साधुओं और धर्म विशेष से संबंधित ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।

यह भी पढ़ें 👉  वोटिंग के दौरान टकराव!...इस बूथ पर हाई वोल्टेज ड्रामा, विधायक-दरोगा में नोंकझोंक

इस अभियान की प्रगति की निगरानी अब विशेष जांच टीम (SIT) करेगी, जो पुलिस मुख्यालय से संचालन करेगी। अभियान के दौरान कुछ मामलों में अन्य धर्मों के लोग भी हिंदू साधु बनकर ठगी करते हुए पाए गए। इसके अलावा, अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की भी पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  तीर्थ यात्रियों के लिए अलर्ट!... उत्तराखंड के मंदिरों में शुरू हो रहा नया सिस्टम

दिलचस्प बात यह रही कि इस अभियान के माध्यम से कुछ ऐसे लोग भी सामने आए जो अपने परिवार से बिछड़ चुके थे। पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों से मिलाकर मानवीय पहलू को भी दर्शाया।

मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक कहा कि यह अभियान केवल ढोंगियों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि राज्य की संस्कृति, आस्था और सामाजिक तानेबाने की रक्षा के लिए भी जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन ‘कालनेमि’ को आगे और तेज़ी से चलाया जाएगा और इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में