उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे डवलपमेंट हल्द्वानी

हल्द्वानी…. सड़क चौड़ीकरण में आएगी तेजी, कालूसिद्ध मंदिर होगा शिफ्ट, ये भी होगा काम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंगलपडाव से रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में जिला प्रशासन ने लोगों के हितों को ध्यान में रखा है। जो व्यापारी पूर्णतः प्रभावित हो रहे हैं, उनके लिए तात्कालिक तौर पर अस्थाई शेड की व्यवस्था की जाएगी। शासन से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का प्रस्ताव भी स्वीकृत हेतु भेजा गया है, जिसमें उनकी स्थायी व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.....9वां राउंड- कांग्रेस की छलांग, देखें अपडेट

उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण हो जाने से आम लोगों के साथ ही एम्बुलैंस, स्कूली बच्चे आदि जिन्हें जाम के कारण अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उससे राहत मिलेगी। साथ ही, उक्त बॉटलेनेक का सुधार सड़क सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सड़क के आसपास चिकित्सालय, व्यवसायिक संस्थान आदि के होने से आने वाले ट्रैफिक का 60 प्रतिशत आंतरिक यातायात है। सड़क की चौड़ाई 12 मीटर रहेगी, जिसमें ड्रेनेज सिस्टम हेतु नालियों का निर्माण भी किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के बाद हल्द्वानी शहरवासियों और पर्यटकों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खींच मेरी फोटो.....वरमाला के स्टेज पर दे दनादन, मची अफरा-तफरी

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहे कुल लोगों में से लगभग 22 से 25 लोग इससे पूर्ण रूप से प्रभावित होंगे, उनके लिए प्रशासन द्वारा अस्थाई तौर पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। जिन स्थानों का विकल्प दिया गया है, उनमें से व्यापारी सहमत होंगे, वहां अस्थाई शेड का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आस्था के केन्द्र कालूसिद्व मंदिर को पूर्ण रूप से विधि-विधान के साथ शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए धर्मगुरुओं के दिशा-निर्देशन में मंदिर शिफ्टिंग के साथ ही पीपल के पेड़ को रिलोकैट/ट्रांसप्लांट का कार्य किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण से हल्द्वानी शहर को आंतरिक ट्रैफिक में दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ सीट........10वां राउंड- भाजपा को भारी बढ़त, फैसले में कुछ देर का और इंतजार

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी के साथ ही विपिन गुप्ता, योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, दया किशन उपाध्याय, संदीप सक्सेना व्यापारी मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में