उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

महिला पर झपटा गुलदार… मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों में दहशत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव और वन्यजीवों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला चमोली जिले के दशोली ब्लॉक स्थित नैल-कुड़ाव गांव से सामने आया है, जहां रविवार सुबह एक महिला पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब हीरा देवी (42), पत्नी रघुवीर सिंह रावत, शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं। तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। हमले के बाद हीरा देवी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शोर सुनकर गुलदार मौके से भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस लाइन में फायरिंग... सिपाही को गोलियों से भूना

गुलदार के हमले में हीरा देवी को गले पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला के गले में पांच टांके लगाए गए हैं। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा... एक्टिवा खाई में गिरी, महिला की मौत, तीन घायल

घटना की सूचना मिलते ही केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन सरपंच विरेंद्र असवाल द्वारा विभाग को हमले की सूचना दी गई थी। गांव में इस हमले के बाद से भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में दो गुलदार सक्रिय हैं, जिन्हें अक्सर गांव के आसपास घूमते हुए देखा गया है। इससे पहले भी क्षेत्र में मवेशियों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शाबाश!... हल्द्वानी की बेटी रिनिशा ने फिर बढ़ाया मान, स्वर्ण पदकों से भरा सफर

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने और गांव में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में