रिश्तों की परिभाषा लगातार बदलती जा रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक युवक और युवती की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन शादी से ठीक 8 दिन पहले दूल्हे की मां अपने होने वाले समधी के साथ फरार हो गई।
बताया जा रहा है कि सगाई और शादी की बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। परिजन जब दोनों को कहीं नहीं ढूंढ पाए तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के बाद पुलिस ने महिला को बरामद कर थाने लाया।
थाने में जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने घर लौटने से साफ इनकार कर दिया और अपने समधी के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और समधी के गांव चिकली चली गई। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है, इसलिए किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती।
जानकारी के अनुसार, महिला उज्जैन जिले के बड़नगर क्षेत्र के ऊंटवासा गांव की रहने वाली है। उसके बड़े बेटे की शादी चिकली गांव के एक किसान की बेटी से तय हुई थी। सगाई हो चुकी थी और शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता के बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों ने अपने-अपने परिवारों को छोड़कर साथ भाग जाने का फैसला किया।
करीब आठ दिन बाद जब पुलिस ने महिला को खोज निकाला, तो उसने साफ कहा कि वह अब अपने पति के पास नहीं लौटेगी। यह मामला सामने आते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। लोग अब यही सवाल कर रहे हैं — “जब समधी और समधन ही साथ भाग गए, तो बच्चों की शादी का क्या होगा?”


