उत्तराखण्ड कुमाऊं खेल हल्द्वानी हिल दर्पण

38वें राष्ट्रीय खेल… ऐतिहासिक समापन में न रहे कोई कमी, मंत्री के ये भी निर्देश

खबर शेयर करें -

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की भव्य और ऐतिहासिक व्यवस्थाओं के संबंध में प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में हल्द्वानी स्थित सर्किट हाउस काठगोदाम में एक अहम बैठक आयोजित की गई। खेल मंत्री ने समापन समारोह की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए सभी से सहयोग की अपील की और कहा कि अब तक सभी ने मिलकर राज्य राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, और समापन समारोह को भी उतनी ही सफलता से सम्पन्न करना जरूरी है।

उन्होंने उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि समापन समारोह के लिए आगंतुकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा, राज्य के विभिन्न जनपदों से आए खेल प्रेमियों और मेहमानों के ठहरने की उचित व्यवस्था करने पर भी जोर दिया। मंत्री ने समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी की सहयोग और भागीदारी की आवश्यकता जताई और कहा कि उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 7वां स्थान प्राप्त किया, जो कि गर्व की बात है। समापन समारोह में राज्य के सभी पदक विजेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम...बिगड़े मिजाज के बीच आई ये अपडेट

बैठक में आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने समापन समारोह की तैयारियों के बारे में मंत्री को अवगत कराया और बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आमंत्रण पत्र के माध्यम से ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश होगा। मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए तिकोनियां से गौलापार स्टेडियम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, और नगर में एलईडी स्क्रीन के जरिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा, आमंत्रित व्यक्तियों के लिए हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों से शटल सेवा की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एनसीबी की बड़ी कार्रवाई... उत्तराखंड में फार्मा कंपनी में छापेमारी, प्रोडक्शन बंद

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। स्टेडियम के बाहर 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 2500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। 350 शटल बसों की सेवा के जरिए लोगों को स्टेडियम तक लाया जाएगा, और वीआईपी, गणमान्य व्यक्तियों और मीडिया को पास के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अमेंडमेंट बिल नहीं स्वीकार.. अधिवक्ताओं में आक्रोश, जलाई प्रतियां

बैठक में डीआईजी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, निदेशक खेल प्रशांत आर्य, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान और इवेंट मैनेजमेंट के प्रतिनिधि समेत सभी नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में