उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

डरने का नाम नहीं… नौ बार जेल और फिर भी वारदात!, जानें अपराध की पूरी फेहरिस्त

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हिस्ट्रीशीटर का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। वह नौ बार जेल की हवा खाने के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है और एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहा है। उसे दून पुलिस ने अब विकासनगर में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार  किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये है।

घटना के अनुसार, मुस्लिम बस्ती विकासनगर के निवासी बृजमोहन डंग ने 3 नवंबर को कोतवाली विकासनगर में लिखित तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को वह अपने परिवार के साथ एक परिचित के घर शादी समारोह में गए थे। देर रात घर लौटकर सोने पर 3 नवंबर की सुबह उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात चोर ने उनकी आलमारी में रखी ज्वैलरी चोरी कर ली थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा...ट्रेन से कटकर 6 महिलाओं की मौत, स्टेशन पर मची चीख-पुकार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर कोतवाली विकासनगर की टीम ने तुरंत जांच शुरू की। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही पिछले अपराध रिकॉर्ड के आधार पर संदिग्धों की जानकारी जुटाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा...दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर

पुलिस ने बताया कि 5 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सेंट आरण्य पब्लिक स्कूल के बाग के पास से आरोपी हिस्ट्रीशीटर दानिश उर्फ भोलू (27 वर्ष) को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मैदानों में कोहरा, पहाड़ों में हिमपात... बदल गया उत्तराखंड का मौसम

गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में कई गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लूट, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी सहित कुल 9 अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद माल में चोरी की ज्वैलरी की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। आरोपी को कोतवाली विकासनगर में हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में