उत्तराखंड के लिए कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार रात्रि 9 बजे तक राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून,(पर्वतीय क्षेत्र) और टिहरी क्षेत्रों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और झ़ोंकेदार हवाऐं चलने की चेतावनी का येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं पौड़ी,हरिद्वार,उधमसिंह नगर एवं चम्पावत जनपदों मे कहीं-कहीं सतही हवाऐं तेज तथा झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि का खतरा है वहीं झ़ोंकेदार हवाओं से कच्चे मकानों/असुरक्षित मकानों मे हल्का नुकसान हो सकता है।वहीं पेड़ों की जड़ों को उखडऩे व शाखाओं के टूटने की भी संभावना है।