उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून हल्द्वानी हिल दर्पण

फिर मंडराया वायरस का खतरा… बर्ड फ्लू पर पहरा, कोरोना जैसी सतर्कता

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस) को लेकर सतर्कता तेज़ कर दी गई है। भले ही राज्य में अब तक संक्रमण का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (किच्छा क्षेत्र) में संक्रमण की पुष्टि के बाद एहतियाती कदमों को और सख्त कर दिया गया है।

बर्ड फ्लू का असर सिर्फ पक्षियों तक सीमित नहीं है, बल्कि जंगलों में रहने वाले जानवरों पर भी इसका साइड इफेक्ट दिखने लगा है। जानवरों की डाइट से चिकन जैसे पक्षी उत्पादों को पूरी तरह हटा दिया गया है, और कोरोना काल जैसी सतर्कता दोबारा अपनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  घर खरीदने का सपना?... अब पहले से ज़्यादा चुकानी पड़ेगी कीमत – जानें नए रेट

राज्य वन विभाग ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, राजाजी नेशनल पार्क समेत सभी आरक्षित वन क्षेत्रों और चिड़ियाघरों में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पक्षियों की नियमित निगरानी करें, साफ-सफाई बनाए रखें और तय SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) का कड़ाई से पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक...किशोरी से छेड़छाड़, सैन्य कर्मी पर गंभीर आरोप! जानिए पूरा मामला

नैनीताल जिला प्रशासन ने भी संक्रमण की आशंका को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेशानुसार, उत्तर प्रदेश (रामपुर) और उधम सिंह नगर से नैनीताल जिले में मुर्गियां, अंडे और पक्षी मांस लाने पर तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में प्रशासन का बड़ा एक्शन...अवैध कब्जों पर चली जेसीबी, बाजार में भी खलबली

अन्य जनपदों से आने वाले पक्षी उत्पादों को केवल तभी लाया जा सकेगा जब पशु चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित किया गया हो कि वे संक्रमण मुक्त हैं।

राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने और रिपोर्टिंग व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि वे बर्ड फ्लू को लेकर अफवाहों से बचें और स्वास्थ्य विभाग तथा वन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में