हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र के गौला बाईपास पर सोमवार देर रात करीब 10 बजे तीन लड़कियों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। इस हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण गौलापार जाने वाला ट्रैफिक एक घंटे तक बाधित रहा।
सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना की महिला पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवतियों को हाईवे से हटाया और यातायात को सुचारू कराया। इसके बाद तीनों को उनके परिवार के साथ घर भेज दिया गया।
सोमवार रात काठगोदाम थाने से करीब एक किलोमीटर आगे गौला बाईपास पर ट्रैफिक जाम की सूचना मिली। जब सिपाही मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि तीन युवतियों ने शराब पीकर बीच सड़क पर हंगामा कर रखा है। काठगोदाम थाने की महिला पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। पूछताछ में यह पता चला कि सभी लड़कियां हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र की निवासी हैं।
पुलिस ने युवतियों को थाने लेकर जाकर उनके परिजनों को बुलाया और दस्तावेजी कार्रवाई के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।