महिला की मौत के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। नोएडा के सेक्टर-63 स्थित छिजारसी गांव में हुई इस घटना में पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया, जिसने पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर हुए झगड़े के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप कुमार गाजियाबाद के बहरामपुर का रहने वाला है और वह कैब चालक है। प्रदीप और शिल्पी के बीच पिछले तीन साल से अवैध संबंध थे। शिल्पी के पति अजय तिवारी के साथ विवाद के बाद प्रदीप ने शिल्पी से कहा था कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहे, लेकिन शिल्पी ने इसके लिए मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बुधवार शाम को झगड़ा हुआ, और गुस्से में आकर प्रदीप ने शिल्पी का गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, अजय तिवारी कन्नौज का रहने वाला है और अपनी पत्नी शिल्पी और छोटे बेटे के साथ नोएडा में किराए के कमरे में रहता था। 11 नवंबर को प्रदीप भी अजय के घर आया था और शिल्पी पर दबाव बना रहा था कि वह अपने परिवार को छोड़कर उसके साथ चले, लेकिन शिल्पी ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई, और फिर प्रदीप ने शिल्पी की हत्या कर दी।
हत्याकांड के वक्त शिल्पी का 4 वर्षीय बेटा कमरे में सो रहा था। पुलिस ने बताया कि जब शोर मचने के बाद बच्चा जागा, तो उसने अपनी मां के साथ हुई यह दर्दनाक घटना अपनी आंखों से देखी। बच्चा रोते हुए पुलिस के पास पहुंचा और उसने पूरी घटना के बारे में बताया।
प्रदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने शिल्पी से कहा था कि उसने उनके रिश्ते के लिए अपना परिवार तक छोड़ दिया है, लेकिन शिल्पी इसके बावजूद अपने बच्चों और पति को छोड़ने को तैयार नहीं थी। गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।