हल्द्वानी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को तीन तलाक दिए जाने के बाद पुलिस ने उसकी मदद करने में नाकामी दिखाई। यह मामला तब सामने आया जब महिला ने न्याय पाने के लिए कोर्ट का रुख किया।
मल्लीताल निवासी महिला का निकाह फरवरी 2021 में जाहिद हुसैन नामक व्यक्ति से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही महिला और उसके परिवार वालों के साथ अत्याचार शुरू हो गए। महिला ने जनवरी 2023 में पुलिस हेल्पलाइन में शिकायत की, लेकिन आरोप है कि वहां भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
24 अप्रैल 2023 को जाहिद हुसैन ने महिला को हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर बुलाया और उसे तीन तलाक दे दिया। इस दौरान उसने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने इसके तुरंत बाद कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी ली, तो यह पता चला कि पुलिस ने उसकी तहरीर मल्लीताल थाने को भेज दी थी, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की, लेकिन वहां से भी उसे कोई मदद नहीं मिली। आखिरकार, महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, और न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी जाहिद हुसैन के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया।