हैरान कर देने वाले एक मामले में पति की प्रताड़ना से तंग आकर गायब हुई महिला भाई दूज पर घर लौट आई। यूपी के कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में एक महिला, राखी, पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक साल पहले अचानक गायब हो गई थी।
जब वह भाई दूज पर अपने गांव लौटी, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, क्योंकि उसके अपहरण के आरोप में उसके दो भाई तीन महीने से जेल में बंद थे। महिला की अचानक वापसी ने सभी को चौंका दिया, और उसे पता चला कि उसके भाई बिना जुर्म के जेल में हैं, जिससे वह बिलख पड़ी।
राखी ने बताया कि उसका पति, श्याम नरायण, शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता था। इस तंगहाल स्थिति से बचने के लिए उसने अपने तीन बच्चों के साथ घर छोड़ने का निर्णय लिया और बाद में नौकरी करने फर्रुखाबाद चली गई। उसके पास फोन नहीं था, लेकिन उसने किसी तरह से एक नया नंबर लिया और भाई दूज पर अपने भाइयों को टीका लगाने के लिए घर लौटने का फैसला किया।
पुलिस ने महिला को नारी निकेतन भेज दिया है, और वह 26 नवंबर को हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। इस मामले में अब तक कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड और हटाया जा चुका है। उच्च न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तलब किया था।
पुलिस ने महिला की गुमशुदगी के मामले में पति के द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत पाया है और अब वह अपने बयान के आधार पर उसके भाइयों पर दर्ज की गई चार्जशीट को रद्द कराने की प्रक्रिया में है।