युवती की जहर खाकर थाने पहुंचने के बाद मौत के मामले में पुलिस विभाग में बड़ा एक्शन लिया गया है। यूपी के पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडेय ने अमरिया थानाध्यक्ष बृजवीर सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई युवती की मौत से जुड़े मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें थाने की पुलिस पर आरोप लगाए गए थे।
मामला अमरिया थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार रात को एक युवती ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया था कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। हालांकि, पुलिस ने कोई साक्ष्य न मिलने के कारण तीन महीने पहले मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। एफआर लगने के बाद युवती ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
जब युवती को यह जानकारी मिली कि आरोपी युवक दूसरी जगह शादी कर रहा है, तो उसने थाने पहुंचकर पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस द्वारा समझाए जाने पर युवती ने पुलिस को बताया कि उसने थाने आने से पहले जहर खा लिया है। इसके बाद युवती को अमरिया पुलिस ने पुलिस जीप से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के युवती की मौत हो गई।
युवती की मौत से पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में युवती पुलिस पर आरोपी को बचाने और धमकाने का आरोप लगा रही थी। इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई थी, और रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने अमरिया थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। अब इस मामले की पूरी जांच जारी है।