हैरान कर देने वाले मामले में एक पति ने अपनी पत्नी की डांट से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में टैक्सी चलाकर घर पहुंचे अनिल पाठक ने जब अपनी पत्नी भावना से पैसे मांगे, तो उसने कहा कि उसके साथ लूट हो गई है। इसके बाद अनिल अपनी पत्नी को लेकर थाने भी पहुंचा और झूठी शिकायत दर्ज कराई।
अनिल ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिंटू प्रजापति ने उनसे 40 हजार रुपए, मोबाइल और जेवरात कट्टे की नोंक पर छीन लिए। चूंकि मामला महिला से जुड़ा था, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अनिल तथा पिंटू को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की।
पुलिस ने अनिल से 8 बार अलग-अलग कहानियां सुनीं, जिससे उन पर शक हुआ। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो अनिल ने कबूल किया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई। उसने बताया कि उसने टैक्सी चलाकर कमाए पैसे अपने दोस्तों के साथ शराब और जुए में खर्च कर दिए थे। पत्नी की डांट से बचने के लिए उसने झूठी लूट की कहानी रच दी।
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने कहा कि अनिल की शिकायत पूरी तरह से झूठी निकली। पुलिस ने पाया कि न तो उसके पास इतनी राशि थी और न ही कोई लूट हुई थी। इस झूठी कहानी की वजह से पुलिस लगभग 8 घंटे तक परेशान रही।
हालांकि, पुलिस ने उन लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिनके साथ अनिल ने शराब पी और जुआ खेला। आरोपी पिंटू प्रजापति पर भी मामला दर्ज किया गया है, जबकि वह सिविल लाइन में तैनात एएसआई का बेटा है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया है।