पति- पत्नी और वो का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। तभी पति ने गुस्से में आकर घर का दरवाजा बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर शांतिभंग में चालान करके एसडीएम कोर्ट में पेश किया। बाद में जमानत मिलने के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई।
यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना के अनुसार, महिला की दोस्ती अलापुर क्षेत्र के इस्लामगंज गांव के एक युवक से हो गई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद, महिला ने अपने पति के खेत पर सिचाई के लिए जाने का फायदा उठाकर अपने प्रेमी को घर बुला लिया। जब पति को शक हुआ, तो वह घर वापस लौट आया और उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्साए पति ने दोनों को रंगेहाथ पकड़कर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि महिला ने पुलिस की मौजूदगी में भी अपने प्रेमी का हाथ थाम लिया और पति की समझाइश के बावजूद वह अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला करती रही। अंत में, पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया और उन्हें कोर्ट में पेश किया। वहां भी महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई, जबकि पति और बच्चे रोते हुए उन्हें देख रहे थे।