उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली स्थित मोढ़ पुलिस चौकी इलाके से 24 साल के सुदामा गौतम की बारात मंगलवार रात जिले के सुरयावा इलाके के तुलापुर बहादुरान गांव में सभाजीत गौतम के यहां जा रही थी। बारात के रथ पर दूल्हा सुदामा गौतम के साथ आर के बौद्ध (पांच) और जे के बौद्ध (आठ) बैठे थे। इसी बीच, एक मोटरसाइकिल से दो युवक आए और हाथ में तेजाब से भरा कैन लेकर दूल्हे के रथ पर चढ़े और उस पर उड़ेल दिया। इस घटना में दूल्हा और उसके पास बैठे दोनों बच्चे गम्भीर रूप से झुलस गये।
एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सचिन बिंद नाम के व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा और पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सभाजीत गौतम की बेटी से प्यार करता है, लेकिन लड़की के परिवार के लोग उसकी शादी जबरन सुदामा गौतम से करा रहे थे। उसने बताया कि इसे रोकने के लिये उसने बारात में सुदामा पर हमला कराने की योजना बनायी। उसके दो दोस्तों सचिन सिंह और युवराज सिंह ने बारात में पहुंचकर दूल्हे सुदामा पर तेजाब उड़ेल दिया।
इस मामले में सचिन बिंद और युवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सचिन की तलाश जारी है। एसएसपी के मुताबिक हमले में घायल दूल्हे सुदामा गौतम और दोनों बच्चों का इलाज वाराणसी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया जा रहा है। दूल्हा का पूरा चेहरा और शरीर झुलसने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।