उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम हिल दर्पण

मेहरबान हुआ मौसम…अब झमाझम बारिश का दौर, अलर्ट के बीच रहें सतर्क

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 1 मई से 6 मई तक राज्यभर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने सभी 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि 5 और 6 मई को कई स्थानों पर भारी बारिश, तेज अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

1 मई को राज्य के 9 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 4 जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं।
2 मई को 7 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है, वहीं 6 जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है।
3 और 4 मई को भी इसी पैटर्न पर मौसम बना रहेगा—5 जिलों में कई स्थानों पर जबकि 8 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘संविधान बचाओ’...सियासी मंच बना चोरी का अड्डा, कांग्रेस नेता के मोबाइल चोरी

5 मई को प्रदेश के 11 जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। बाकी 2 जिलों में भी कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। 6 मई को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इन दोनों दिनों गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... नगरायुक्त का औचक छापा, गायब मिले कर्मी, मची खलबली

मौसम विभाग ने नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेज बारिश के कारण नदी-नालों और गदेरों में जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। इससे बाढ़ जैसी स्थिति और भूस्खलन का खतरा पैदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं... संदिग्ध हालात में खाई में मिला छात्र का शव, फैली सनसनी

साथ ही यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि हाईवे और संपर्क मार्गों पर सफर करते समय सावधानी बरतें। भारी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं।

मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले कुछ दिन उत्तराखंड के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सावधानी और सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करना होगा।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में