उत्तराखंड में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है। एक ओर जहां मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है, वहीं पहाड़ी जिलों में यह राहत आफत बनकर बरस रही है। शनिवार सुबह से केदारनाथ धाम में ताजा बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
बीते दो दिनों से प्रदेशभर में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में झोंकेदार हवाओं, तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में कई दौर की तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में भी मौसम का प्रभाव देखा जा सकता है। यहां कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राहत की खबर यह है कि 13 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। इसके बाद लोगों को फिलहाल मौसम संबंधी किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।