हैरान कर देने वाले एक मामले में महिला और उसके सहयोगियों ने हनीट्रैप में फंसाकर झूठे दुष्कर्म के मामले में फरीदाबाद के एक बिल्डर को जेल भिजवा दिया।
आरोप है कि बिल्डर से मामले को रफा-दफा करने के लिए करीब 33 लाख रुपये वसूले गए। बावजूद इसके, बिल्डर लगभग पांच महीने तक जेल में रहे। उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्होंने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल विज से शिकायत की, जिसके बाद जांच के लिए एसआईटी गठित की गई।
पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई 2023 को महिला थाना सेंट्रल में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ, जिसके बाद 25 जुलाई को पुलिस ने बिल्डर को हिरासत में लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाने में उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर 50 लाख रुपये मांगे गए, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
जमानत मिलने के बाद, पीड़ित ने अपनी कहानी एक गैर सरकारी संस्था के संचालिका दीपिका को बताई, जिन्होंने उन्हें अनिल विज से मिलवाया। जांच के आधार पर अब महिला और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।