हल्द्वानी में बिगड़े हालातों के मद्देनज़र कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। शनिवार से रेलवे ने हल्द्वानी में ट्रेनों के ठहराव पर रोक लगा दी गई है। इनमें बरेली से गुजरने वाली गरीबरथ, बाघ एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें भी शामिल हैं। इसकी वजह से यात्रियों को दिक्कत हो रही है।
शुक्रवार को ट्रेनों लालकुंआ तक ही चलाई जा रही थीं। अब शनिवार को ट्रेनें का संचालन काठगोदाम तक किया जा रहा है लेकिन हल्द्वानी में ठहराव पर रोक लगाई है। 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा काठगोदाम बाघ, 12209 काठगोदाम गरीबरथ, 15044 काठगोदाम-लखनऊ, 12210 कानपुर सेंट्रल गरीबरथ,
13020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस ट्रेनें हल्द्वानी स्टेशन पर नहीं रोकी जाएंगी। वहीं मंडल से आरपीएफ का अतिरिक्त स्टाफ भी हल्द्वानी स्टेशन पर सुरक्षा के लिए भेजा गया है। इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि हालात सामान्य होने तक फिलहाल हल्द्वानी में ट्रेनें रनथ्रू ही गुजारी जाएंगी।