उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है। अब गुलदार ने चमोली के भिलंगना ब्लॉक के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी साक्षी की गुलदार के हमले में मौत हो गई।
यह घटना शनिवार को अपराह्न करीब साढ़े चार बजे हुई, जब साक्षी दुकान से सामान लेकर लौट रही थी। रास्ते में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला किया। उसकी चीखें सुनकर ग्रामीणों ने मदद के लिए दौड़ लगाई, लेकिन तब तक गुलदार उसे झाड़ियों में खींच ले गया था।
जब ग्रामीणों ने उसे ढूंढा, तो उसका क्षत-विक्षत शव 50-60 मीटर की दूरी पर मिला। साक्षी की मां संगीता अपने बेटी का शव देखकर बेहोश हो गईं। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया, खासकर यह देखते हुए कि यह क्षेत्र में तीन महीनों में तीसरी ऐसी घटना है।
ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति अपना रोष व्यक्त करते हुए बच्चों की सुरक्षा की मांग की। घटनास्थल पर वन विभाग की टीम की पहुंचने में देरी हुई, लेकिन रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि सुरक्षा के लिए मचान बनाकर शूटर तैनात किया गया है। गुलदार के लौटने की प्रतीक्षा की जा रही है, और ग्रामीण सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।