राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो आम बात है, लेकिन इस बार कांग्रेस नेता उदित राज के बयान ने राजनीतिक माहौल में भूचाल मचा दिया है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी करते हुए गीता के भगवान श्री कृष्ण के उपदेश का हवाला दिया।
उदित राज ने कहा कि मायावती का “गला घोंटने का समय आ गया है,” और यह कार्य उन्हें “उनके कृष्ण” ने करने को कहा है। उन्होंने सोमवार को एक्स पर अपने बयान को साझा करते हुए लिखा, “कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, और अगर जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो। मायावती जी ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।”
उदित राज ने यह बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया, जिसमें उन्होंने श्री कृष्ण के संदेश का हवाला देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के दुश्मनों को हराना ही सही है। हालांकि, मायावती ने उदित राज का नाम लिए बिना इस बयान पर जवाब दिया और इसे गंभीरता से न लेने की बात कही। भाजपा ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई है, और यह विवाद अब राजनीतिक हलकों में तेज हो गया है।