हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना जारी है। अध्यक्ष पद को लेकर जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब तक सात राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर 157 वोटों की बढ़त बना ली है।
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की निगरानी में मतगणना का कार्य चल रहा है। जैसे-जैसे राउंड पूरे हो रहे हैं, छात्रों और समर्थकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
अंतिम नतीजों का इंतजार पूरे शहर में किया जा रहा है, जो तय करेगा कि छात्रसंघ अध्यक्ष की कमान किसके हाथ में होगी।