चोरों ने एक ऐसा कृत्य किया, जिसे सुनकर कोई भी चौंक सकता है। जी हां, चोरों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्राचीन यमराज मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, और यह भी पुलिस चौकी के पास हुआ! पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोरों की शातिराना करतूतों को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
मंदिर में घुसकर चोरी, वृद्धा की मौजूदगी में वारदात
ग्वालियर के फूलबाग पुलिस चौकी के समीप स्थित श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में यह चोरी हुई। चोरों ने मंदिर के चैनल गेट को लोहे के औजार से तोड़कर अंदर घुसने का रास्ता बनाया। फिर, दो चोरों ने शातिर तरीके से मंदिर का सामान चुराना शुरू कर दिया। उन्होंने लैपटॉप, मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम चोरी किया, और इसके बाद दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी नकदी भी ले उड़े। इस दौरान मंदिर में एक वृद्धा भी सो रही थी। वृद्धा को हल्की-फुल्की आहटें सुनाई दीं, लेकिन चोरों ने पूरी सतर्कता से अपना काम किया और अपनी कारगुजारियों को अंजाम देकर चुपचाप फरार हो गए।
पुलिस चौकी के सामने चोरों का हौसला
इस चोरी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना पुलिस चौकी के बिल्कुल पास हुई। फूलबाग पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर स्थित इस मंदिर में चोरों ने अपनी वारदात को अंजाम दिया, जबकि पुलिस चौकी के पास 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। यह बात स्थानीय लोगों के लिए हैरानी का कारण बनी हुई है, क्योंकि चोरों ने इतनी बड़ी चोरी को पुलिस की नाक के नीचे अंजाम दिया, बिना किसी रुकावट के।
सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने शुरू की पहचान की कोशिश
सीसीटीवी कैमरे में चोरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे पुलिस को उनकी पहचान में मदद मिल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास के इलाकों में आपराधिक वारदातों से जुड़े व्यक्तियों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही, चोरों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।