उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार सुबह तत्कालीन पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का *रेड अलर्ट* जारी किया है। यह चेतावनी *11 अगस्त 2025 की सुबह 8:44 बजे से लेकर 11:44 बजे तक* के लिए प्रभावी है।
अलर्ट के अनुसार, अगले तीन घंटों के दौरान अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा के साथ गरज और तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
विशेष रूप से जिन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है, उनमें लैंसडौन, रुड़की, रायवाला, कोटद्वार, रामनगर, काशीपुर, रानीखेत, लालकुआं और इनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, जलभराव, भूस्खलन या नदी-नालों के आसपास जाने से बचें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।