उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

शिक्षिका ने खेला खेल… पहले हड़पी रकम, अब दे रही धमकी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक शिक्षिका द्वारा महिला से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने अपनी मीठी बातों में फंसा कर महिला से करीब एक लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ पटेल नगर कोतवाली में धोखाधड़ी और षड्यंत्र की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जांच के आधार पर धाराओं में बढ़ोतरी की जा सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला भंडारी बाग निवासी अंजली गुप्ता ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मण चौक स्थित हिंदू नेशनल स्कूल के पास रहने वाली शिक्षिका ज्योतिका शंकधर ने व्हाट्सएप के जरिए उन्हें संपर्क किया और अपने बेटे सार्थक का कॉलेज में एडमिशन करवाने के बहाने तथा अपने पति अरविंद शंकरधर की दुकान के बारे में बात कर उन्हें एक लाख रुपए की धोखाधड़ी के जाल में फंसा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि... पहाड़ से हल्द्वानी ला रहा था चरस, चैकिंग में दबोचा

पीड़िता ने जब आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने हर बार कोई न कोई बहाना बना दिया, जैसे कि वेतन नहीं मिला, स्कूल की प्रिंसिपल विदेश में हैं, और पति जापान गए हुए हैं। हालांकि, आरोपी शिक्षिका ने दो बार 15,000 रुपए लौटाए, लेकिन जब पीड़िता ने पूरी रकम की मांग की, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देगी।

यह भी पढ़ें 👉  बजट 2025...महिलाओं और शिक्षा पर फोकस, जानें क्या है खास

पीड़िता ने यह बात आरोपी के पति अरविंद को उनकी दुकान पर बताई, जिन्होंने पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन फिर वह भी ना तो पैसे वापस किए और न ही फोन उठाया। इसके बाद, आरोपी शिक्षिका ने महिला को व्हाट्सएप पर धमकाते हुए कहा कि वह उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... अब इस विभाग में हुआ प्रशासनिक फेरबदल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को समन भेजा, लेकिन वह पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका ज्योतिका शंकरधर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में