उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

सुराज सेवा दल को पुलिस ने नहीं निकालने दिया जुलूस, हुई नोंक-झोंक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकाल रहे सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। दरअसल, सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिसके बाद उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। सूचना पर एसडीएम परितोष वर्मा मौके पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को शांत कराया। दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।

बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी, बिजली विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, लचर स्वास्थ व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था को सुधारने आदि मांगों को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने बुद्धपार्क में धरना दिया। अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। पूर्व में कैग की रिपोर्ट और विभाग की गोपनीय जांच में करोड़ों रूपए के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इतना ही नहीं बाजपुर में तैनात एक जेई के भ्रष्टाचार में लिजप्त होने का खुलासा भी सुराज सेवा दल कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  लाखों की फिरौती .....छात्रा ने रच दी खुद के अपहरण की साजिश, वजह जान सब हैरान

वक्ताओं ने कहा कि अगर इन अधिकारियों से गबन की हुई धनराशि वसूल कर ली गई तो बिजली दरों में आम जनता को राहत मिल जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है, ऐसे में यहां के लोगों को सस्ती दरों में बिजली दी जानी चाहिए। इसके बाद तमाम कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सड़क पर उतर आए। जुलूस निकालने की भनक मिलते ही पुलिस ने उन्हें धरना स्थल पर ही रोक दिया जिससे कार्यकर्ता भड़क गए और उनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड.....सरकार ने खेल प्रशिक्षकों को दिया ये बड़ा तोहफा

बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम परितोष वर्मा ने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। इस दौरान रमेश जोशी, देवेंद्र बिष्ट, अजय मौर्य, अतीश मिश्रा, इंतजार, सेवक संधु, राजेंद्र अधिकारी, डीके भट्ट, नरेंद्र बिष्ट, सरिता नेगी, सुनीता भट्ट, भास्कर, खेम सिंह बिष्ट, कमल आर्या, चेतन, भास्कर पांडे, मोहित जोशी, मनीष जोशी, गौरव राय, महेश ऐरी, कुंदन नयाल, मोहन बोरा, मनीष सोलंकी, ललित श्रीवास्तव, हिमांशु धामी, विजेंद्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज.....लापता युवक का शव मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या!
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में