उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव हल्द्वानी

चुनावी रण में कड़ा पहरा…तैनात हुए अफसर, खर्च की सख्त निगरानी, ये भी होगा काम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख/कनिष्ठ उप प्रमुखों के चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना ने जिलेभर में शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को उनके संबंधित क्षेत्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। साथ ही, उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी इन अधिकारियों को सौंपी है।

निर्वाचन अधिकारी वंदना ने स्पष्ट किया कि जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्ण कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन स्थलों पर उम्मीदवारों, प्रस्तावकों व सदस्यों की सख्त जांच होगी, जिसमें महिला उम्मीदवारों की तलाशी केवल महिला पुलिस कर्मियों द्वारा कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट... इस जिले में 4 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

निर्देशों में यह भी कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को हथियार या धारदार वस्तु के साथ चुनाव स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा। चुनाव कक्ष में धूम्रपान पूर्णतः वर्जित रहेगा और केवल निर्वाचित सदस्यों व तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

चुनाव स्थलों पर भीड़ एकत्र न हो, इसके लिए 200 मीटर की परिधि में आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अंधता या अशक्ता की स्थिति में उम्मीदवार सहायक निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से सहायक ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में छुपा जुआ अड्डा...छापेमारी से मची खलबली, लाखों के कैश समेत 12 गिरफ्तार!

जोनल मजिस्ट्रेट को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि वे प्रत्याशियों से चुनावी खर्च का लेखा-जोखा प्राप्त कर उसका परीक्षण करें और आगे संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करें।

पंचायत प्रमुख, उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख के पदों पर निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। ये अधिकारी अपने स्तर से किसी कुशल कर्मचारी की सहायता ले सकते हैं, जिसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को अनिवार्य रूप से दी जाएगी।

नियुक्त अधिकारी इस प्रकार हैं:

🔸 विकासखंड ओखलकांडा – कृष्ण नाथ गोस्वामी (उपजिलाधिकारी धारी)
🔸 विकासखंड धारी – रेखा कोहली (उपजिलाधिकारी लालकुआं)
🔸 विकासखंड रामगढ़ – वी.सी. पंत (प्रभारी अधिकारी, संयुक्त कार्यालय नैनीताल)
🔸 विकासखंड बेतालघाट – मोनिका आर्या (उपजिलाधिकारी कैंचीधाम)
🔸 विकासखंड भीमताल – नवाजिश खलिक (उपजिलाधिकारी नैनीताल)
🔸 विकासखंड हल्द्वानी – राहुल शाह (उपजिलाधिकारी हल्द्वानी)
🔸 विकासखंड कोटाबाग – परितोष वर्मा (उपजिलाधिकारी कालाढूंगी)
🔸 विकासखंड रामनगर – प्रमोद कुमार (उपजिलाधिकारी रामनगर)
🔸 जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष चुनाव हेतु – अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से बेहाल उत्तराखंड...भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका, रहें सतर्क

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने दोहराया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में