उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

फैक्ट्री में धावा बोल टैम्पो में लाद ले गए थे माल, पुलिस ने इस तरह दबोचे शातिर चोर

खबर शेयर करें -

देहरादून। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुये 2 शातिर चोरों को फैक्ट्री से चोरी किये गये लोहे के सामान (डाई) व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने इस दौरान चोरी में प्रयुक्त टेंपो को भी सीज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक माथुर पुत्र त्रिलोकी नाथ माथुर निवासी भट्टोवाला गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून ने कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया कि उनकी फैक्ट्री यूनिस्टार इंडस्ट्री में अज्ञात चोरों के द्वारा लोहे का सामान (डाई) व अन्य सामान चोरी कर लिया हैं. जिस पर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने मु.अ.सं.:132/24 धारा 380 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर कडे निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.....9वां राउंड- कांग्रेस की छलांग, देखें अपडेट

घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं को अजांम देने वाले अभियुक्तों का सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिति के विषय मे सूचनाएं एकत्रित की गयी। साथ ही मैनुअल पुलिसिंग के अन्तर्गत कार्य करते हुए सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर आज श्यामपुर के पास से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तो महेश कुमार उर्फ धारी पुत्र रामधारी निवासी स्वामी नारायण घाट थाना ऋषिकेश देहरादून व सोनू कुमार पुत्र त्रिभुवन सिंह श्रीवास्तव निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को चोरी के माल सहित चोरी की घटना में प्रयुक्त टेंपो रजिस्ट्रेशन नंबर यूके-14-टीए-4629 के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा.द.वि. की बढ़ोतरी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव..... कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई मतगणना
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में