एक युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत के बाद भड़के बवाल के बाद यूपी के मुरादाबाद में एसएसपी सतपाल अंतिल ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने दो नामजद समेत चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज होने के बाद सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ जांच बैठा दी है।
घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के दलपतपुर की है, जहां 32 वर्षीय लोकेश शुक्रवार तड़के ट्रैक्टर लेकर गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी अवैध वसूली के उद्देश्य से उसे दौड़ा रहे थे, जिसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और लोकेश की मौत हो गई।
एसएसपी ने एसएचओ सुदेश पाल सिंह, एसआई ऋषभ शर्मा, एसआई आकाश परमार, हेड कांस्टेबल अनीस और चालक हेड कांस्टेबल नरेश लाटियान को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, सीओ ठाकुरद्वारा राजेश कुमार को भी उनके पद से हटा दिया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिला है, और उन्होंने आरोप लगाया कि अनीस नामक सिपाही नियमित रूप से 500 रुपये प्रति ट्राली की मांग करता था, जिससे स्थानीय लोगों में रोष बढ़ा है।