हैरान कर देने वाली एक घटना में महिला ने जेठ और पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रहने वाली विवाहिता का आरोप है कि उसका जेठ गंदी नजर रखता था, और जब उसने यह बात अपने पति को बताई, तो उल्टा उसे घर से निकाल दिया गया। विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता के साथ मारपीट की। फिर पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। अब इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भमैड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया गया कि उसने अपनी बेटी की शादी 4 मार्च 2024 को मेरठ जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडाली निवासी सलमान के साथ की थी। शादी के बाद से ही पीड़िता का जेठ शाहिद उसकी तरफ बुरी नजरें रखता था। पीड़िता ने अपनी सास, ननद, पति और अन्य ससुराल वालों को इस बारे में बताया, लेकिन वे सभी इस मामले को दबाने की कोशिश करते रहे और घर की इज्जत का हवाला देते हुए उसे चुप रहने के लिए कह दिया। इस दौरान शाहिद अक्सर मौका पाकर पीड़िता के कमरे में जाकर अश्लील हरकतें करता था।
जब इस अत्याचार को सहन करना पीड़िता के लिए मुश्किल हो गया, तो उसने इस बारे में अपनी बहन को भी बताया। उसकी बहन ने इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़िता को वापस लाने के लिए ससुराल की ओर रुख किया। जैसे ही वे बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी के पास पहुंचे, सलमान और शाहिद ने उनकी गाड़ी रोककर पीड़िता को तलाक दे दिया। सलमान ने उसे तीन बार तलाक कहकर रिश्ते को समाप्त कर दिया, जिससे विवाहिता की हालत और भी खराब हो गई।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।