कुमाऊं देश/दुनिया राष्ट्रीय हिल दर्पण

बदमाशों का मुंडवाया सिर… ढ़ोल नगाड़े के साथ निकाला जुलूस, कराई परेड

खबर शेयर करें -

पुलिस ने बदमाशों की सरेआम परेड निकालकर दी सख्त सजा, ढोल-नगाड़ों के साथ चलाया जुलूस
मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक अजीबोगरीब तरीका अपनाते हुए कुछ बदमाशों को सरेआम परेड पर निकाल दिया। इन बदमाशों पर आरोप था कि इन्होंने शहर के राजेंद्र नगर स्थित रीजनल पार्क में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पी थी और जब पुलिस ने इनको रोका तो इन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और वहां से फरार हो गए। दो दिन बाद पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया और सजा के रूप में उनका मुंडन कराया, साथ ही नंगे पांव शहर भर में घुमाया। इस दौरान ढोल नगाड़े भी बजाए गए ताकि इन अपराधियों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जा सके और कानून तोड़ने के खतरनाक परिणामों के बारे में जनता को बताया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर हादसा....स्कॉर्पियो वाहन खाई में गिरने से महिला की मौत

पूरा विवाद रविवार रात की घटना से जुड़ा है, जब कुछ युवक बर्थडे पार्टी के बाद शराब पीने लगे। पुलिसकर्मी राहुल गुर्जर और पवन गुर्जर ने उन्हें रोका, लेकिन आरोपियों ने पुलिस से बहस की और बाद में हाथापाई करने की कोशिश की। जब एफआरवी को कॉल किया गया तो वह समय पर नहीं पहुंची और आरोपियों ने मौके से भागने में सफलता पा ली। हालांकि, पुलिस ने उनकी पहचान कर दो दिन के भीतर उन्हें गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... भाजपा नेता की कार में मिली शराब की पेटियां, कांग्रेस का हंगामा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सार्वजनिक रूप से घुमाया और यह संदेश दिया कि किसी भी हालत में कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना ने इंदौर में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंदौर के थानों में राजनीतिक हस्तक्षेप के बढ़ने के कारण पुलिस की कार्यशैली पर भी असर पड़ा है, जिससे अपराधियों में कानून का डर कम हो गया है। हाल ही में लूट की घटनाएं और चाकूबाजी जैसी वारदातें भी सामने आई हैं, जो इस बात का संकेत देती हैं कि शहर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस को इसका सख्ती से सामना करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... पंचायत प्रशासकों के अधिकारों पर पाबंदी, नहीं कर पाएंगे ये काम
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

*अवैध गैस रिफलिंग पर आयुक्त का सख्त रवैया, अधिकारियों दिए यह सख्त निर्देश*

खबर शेयर करें -हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई में कहा कि शहर में गैरजिम्मेदार लोग प्लॉट खरीदकर खाली छोड़ देते